अब फिर ज़ख्म
खाने का
मन करता
उनसे मिलने
का दिल
करता
मिलेंगे तो
हम पर तोहमत
लगायेंगे
हमें गुनाहगार
करार देंगे
शहर भर में
रुसवा करेंगे
हमें तो
आदत है ज़ख्म
खाने की
चुपचाप दर्द
सहने की
हमें गम नहीं
होगा उनके
नफरत भरे अंदाज़
का
इस बहाने उन्हें
देख तो लेंगे
कुछ अरसे
उनके ज़हन में
तो रहेंगे
01-09-2012
707-03-09-12
No comments:
Post a Comment