सब होड़ में
जी रहे हैं
भीड़ में दौड़ रहे हैं
ये भी पता नहीं जाना
कहाँ है
नींद खो रहे हैं
चैन खो रहे हैं
ऊपर से ढिंढोरा पीट
रहे हैं
चैन की तलाश में ये
सब कर रहे हैं
कौन समझाए उन्हें
इच्छाओं के जाल में
फंस कर
किसे चैन मिला है
जो उन्हें मिल जाएगा
माया मोह में
ज़िन्दगी भर रोते रहे हैं
रोते ही रह जायेंगे
ना चैन मिलेगा
ना संतुष्टी मिलेगी
खाली हाथ आये थे
खाली हाथ चले जायेंगे
भीड़ में दौड़ रहे हैं
ये भी पता नहीं जाना
कहाँ है
नींद खो रहे हैं
चैन खो रहे हैं
ऊपर से ढिंढोरा पीट
रहे हैं
चैन की तलाश में ये
सब कर रहे हैं
कौन समझाए उन्हें
इच्छाओं के जाल में
फंस कर
किसे चैन मिला है
जो उन्हें मिल जाएगा
माया मोह में
ज़िन्दगी भर रोते रहे हैं
रोते ही रह जायेंगे
ना चैन मिलेगा
ना संतुष्टी मिलेगी
खाली हाथ आये थे
खाली हाथ चले जायेंगे
02-09-2012
715-12-09-12
No comments:
Post a Comment