चाहूँ तो भी
उनके सिवाय किसी को
याद करने का मन
नहीं करता
क्या था उनमें जो
बाकी सब को मुझ से
दूर रखता
ना तो मुझे अब तक
पता चला
ना ही उन्होंने
जुदा होने से पहले
बताया
शायद मजबूरियों ने
उन्हें मेरे साथ ना
रहने दिया
ना ही कहने दिया
वो भी इस हद तक
मुझे चाहती थी
उनके सिवाय कोई
और मेरी यादों में
नहीं आये
13-09-2012
731-27-09-12
याद,मोहब्बत,चाहत
No comments:
Post a Comment