जब मन नहीं
लगता
कुछ भी अच्छा
नहीं लगता
चाहे टी वी
चलाओ
चाहे संगीत
सुनो
हर पल भारी
लगता
किसी से बात
करने का
मन नहीं करता
ना नींद आती
है
ना जागने का
मन करता
समय काटे नहीं
कटता
आँखें बार बार
घड़ी को देखती
लगता है
सुइयां सरक
नहीं रही
कब बीतेंगे
ये पल
चेहरे पर मायूसी
मन में बेचैनी
बढ़ने लगती है
मन बार बार
कहता
सब व्यर्थ है
ऐसा होता है
जब मन
नहीं लगता
738-34-19-09-2012
No comments:
Post a Comment