Sunday, September 2, 2012

जी करता है तुझे जाने ही ना दूं



जी करता है
तुझे जाने ही ना दूं
फिर भी ना माने तो
तेरा साया बन कर
तेरे साथ चलूँ
कोई मुझे देखे तो
पहचान कर भी नहीं
पहचाने मुझे
लगे जैसे देखा तुझ को
तेरे खातिर
खुद का वजूद ही मिटा दूं
तुझ में इतना
ज़ज्ब होना चाहता हूँ
मेरा अक्स भी तेरा लगे
दो जिस्म एक जान
होना चाहता हूँ 
02-09-2012
713-10-09-12

No comments: