लबों पर नाम
उनका ,
जहन में यादें
उनकी
दिल धड़कता
उनके लिए
पर उन्हें फ़िक्र
नहीं
हमने समझा था
साहिल उन्हें
उन्होंने समझा
साहिल तक
पहुचाने की
किश्ती का
मांझी हमें
मिला नहीं जब
तक
साहिल उन्हें
हँस कर मिलते
रहे
हमारे दिल से
खेलते रहे
806-48-28-10-2012
यादें,साहिल,मंजिल,बेवफाई
,शायरी,
No comments:
Post a Comment