ऐसा नहीं
कि हमें उनसे
मोहब्बत ना रही
ये बात जुदा है कि अब वो हमारी ना रहीं
ये बात जुदा है कि अब वो हमारी ना रहीं
ज़ज्बातों से खेलने
की आदत पुरानी
थी
अब उनकी हकीकत हमें पता चल गयी
अब उनकी हकीकत हमें पता चल गयी
गम नहीं
की उनसे अब
राजदारी ना रही
शायद उनको भी हमारी ज़रुरत ना रही
शायद उनको भी हमारी ज़रुरत ना रही
जब भी बदल
जायेगी ,फितरत उनकी
नहीं कह सकेगा कोई वो हमारी ना रही
नहीं कह सकेगा कोई वो हमारी ना रही
बसा लेंगे
फिर उन्हें अपनी
ज़िन्दगी में
कह देंगे दुनिया को दिल से दूर नहीं रही
कह देंगे दुनिया को दिल से दूर नहीं रही
760-05-05-10-2012
ज़ज्बात,मोहब्बत,गम,फितरत
No comments:
Post a Comment