Thursday, October 25, 2012

नहीं चाहो तो



नहीं चाहो तो
मत बताओ हाल
अपना 
बस इतना सा जान लो
हम भी उतने ही
ग़मज़दा हैं
जितने तुम हो
अब भी यकीन नहीं तो
आइना देख लो
जैसी दिखेगी तुमको
सूरत अपनी
कुछ वैसी ही सूरत
हमारी भी है
797-39-25-10-2012
सूरत, आइना, हाल

No comments: