नहीं चाहो तो
मत बताओ हाल
अपना
बस इतना सा
जान लो
हम भी उतने
ही
ग़मज़दा हैं
जितने तुम हो
अब भी यकीन
नहीं तो
आइना देख लो
जैसी दिखेगी
तुमको
सूरत अपनी
कुछ वैसी ही
सूरत
हमारी भी है
797-39-25-10-2012
सूरत, आइना,
हाल
No comments:
Post a Comment