उम्र के साथ
सूरत बदल गयी
मगर ना
ना अंदाज़ बदला
ना सीरत बदली
गनीमत है
ज़ज्बा पहले
से
बेहतर हुआ
तमन्नाएं घट
गयी
उम्मीदें बरक़रार
रही
सुकून मिल जाए
बस इतनी सी
इच्छा
पहले भी थी
अब भी ख़त्म
नहीं हुयी
769-14-09-10-2012
उम्र,सूरत,सीरत,ज़ज्बा
,तमन्नाएं,उम्मीदें,सुकून
No comments:
Post a Comment