Wednesday, October 10, 2012

काश धरती का आँगन भी आकाश सा होता



आकाश के आंगन में
तारे जगमगाते
चाँद ठंडक
सूर्य गर्मी बिखेरता
पक्षी स्वछन्द उड़ते
रेशम से कोमल बादल
अठखेलियाँ करते 
कोई किसी किसी से
कुछ नहीं कहता
ना ही किसी के लिए
रुकावट बनता
जिसे जो भी
जब भी करना है
अपनी इच्छा से करता
काश धरती का
आँगन भी
आकाश सा होता
770-15-10-10-2012
धरती,आकाश,चाँद ,सूरज

No comments: