मैं लफ्ज़ नहीं
हूँ
तोड़ मरोड़ कर
कभी ग़ज़ल
कभी नज़्म बना लो
मैं ख्याल नहीं हूँ
जब भी चाहो
वैसा मेरे बारे में सोच लो
मैं ख्वाब भी नहीं हूँ
जब चाहो देख लो
मैं हकीकत भी नहीं हूँ
हर बात पर हाँ भर दो
पर जो कहता हूँ
सुनो तो सही
जो लिखता हूँ
पढो तो सही
नहीं समझ आये
तो मानना मत
मैं बुरा नहीं मानूंगा
नहीं सुनोगे नहीं पढोगे
तो समझ लो
हकीकत से मुंह छुपाओगे
झूठ की दुनिया में जियोगे
अपने फितरत से
दुनिया को रूबरू कराओगे
अगर तुम भी कुछ
कहना चाहते हो
लिखना चाहते हो तो
अवश्य कहो अवश्य लिखो
तुम्हारी सुनूंगा भी
तुम्हारा लिखा पढूंगा भी
नहीं समझ आयेगा
तो मानूंगा नहीं
जैसा ठीक लगेगा
वैसा करूंगा
ये ज़रूरी नहीं है
तुम सब की मानों
मगर कौन
क्या कह रहा है
सुनो तो सही
क्या लिख रहा है
पढो तो सही
तोड़ मरोड़ कर
कभी ग़ज़ल
कभी नज़्म बना लो
मैं ख्याल नहीं हूँ
जब भी चाहो
वैसा मेरे बारे में सोच लो
मैं ख्वाब भी नहीं हूँ
जब चाहो देख लो
मैं हकीकत भी नहीं हूँ
हर बात पर हाँ भर दो
पर जो कहता हूँ
सुनो तो सही
जो लिखता हूँ
पढो तो सही
नहीं समझ आये
तो मानना मत
मैं बुरा नहीं मानूंगा
नहीं सुनोगे नहीं पढोगे
तो समझ लो
हकीकत से मुंह छुपाओगे
झूठ की दुनिया में जियोगे
अपने फितरत से
दुनिया को रूबरू कराओगे
अगर तुम भी कुछ
कहना चाहते हो
लिखना चाहते हो तो
अवश्य कहो अवश्य लिखो
तुम्हारी सुनूंगा भी
तुम्हारा लिखा पढूंगा भी
नहीं समझ आयेगा
तो मानूंगा नहीं
जैसा ठीक लगेगा
वैसा करूंगा
ये ज़रूरी नहीं है
तुम सब की मानों
मगर कौन
क्या कह रहा है
सुनो तो सही
क्या लिख रहा है
पढो तो सही
763-08-05-10-2012
फितरत ,संवाद,कहना ,सुनना,सामंजस्य
No comments:
Post a Comment