ह्रदय जल रहा
था
मन प्रेम की भूख से
तड़प रहा था
मिली जब छाया
तुम्हारे ह्रदय में
ह्रदय की भूख
मन की प्यास मिटी
तन को ताकत
मन को शांती मिली
मांझी को किश्ती
किश्ती को मिला
मन प्रेम की भूख से
तड़प रहा था
मिली जब छाया
तुम्हारे ह्रदय में
ह्रदय की भूख
मन की प्यास मिटी
तन को ताकत
मन को शांती मिली
मांझी को किश्ती
किश्ती को मिला
किनारा
इच्छाएं रुक गयीं
दुआएं पूरी हुयी
मैं तुम्हारा हुआ
तुम मेरी हुयी
इच्छाएं रुक गयीं
दुआएं पूरी हुयी
मैं तुम्हारा हुआ
तुम मेरी हुयी
777-21-23-10-2012
प्रेम,मन,ह्रदय,शान्ति
No comments:
Post a Comment