Sunday, October 28, 2012

हँसी के कुछ पल


जीवन के
अंतिम समय में
पलंग पर लेटा हुआ वृद्ध
चेहरा मुरझाये फूल सा,
शरीर सूखे हुए वृक्ष सा
पर आँखों की चमक
नव पल्लवित कली सी
जोश उमंग से भरपूर
नम आँखों से बेटे की
प्रतीक्षा कर रहा था
उसे अभी अभी
सुखद समाचार मिला
आज बरसों बाद
खोया हुआ बेटा घर
लौट आया
संसार से जाते जाते
हँसी के कुछ पल
साथ लाया
804-46-30-10-2012
हँसी,जीवन ,अंतिम समय 

No comments: