Wednesday, October 24, 2012

हमने समझा था



ना जुनून काम आया
ना दीवानगी काम आयी
हमने समझा था हमने
उन्हें अपना बना लिया
उन्हें सिर्फ हमारी
दौलत पसंद आयी
हमने दिल दिया था
उन्होंने सौदा मान लिया
हमसे चंद लम्हे साथ
गुजारने की
कीमत मांग ली
786-28-24-10-2012
दीवानगी, सौदा, दौलत, दिल

No comments: