ना जुनून काम
आया
ना दीवानगी
काम आयी
हमने समझा था
हमने
उन्हें अपना
बना लिया
उन्हें सिर्फ
हमारी
दौलत पसंद आयी
हमने दिल दिया
था
उन्होंने सौदा
मान लिया
हमसे चंद लम्हे
साथ
गुजारने की
कीमत मांग ली
786-28-24-10-2012
दीवानगी, सौदा,
दौलत,
दिल
No comments:
Post a Comment