मौसम से भी
ज़ल्दी
बदल जाते हैं
कुछ इंसान
साथ मुस्काराते
हैं
सुर मैं सुर
मिलाते हैं
होता है मतलब
तब तक ही
साथ रहते हैं
कुछ इंसान
ज़ज्बातों से
खेलते हैं
वक़्त के साथ
चलते हैं कुछ
इंसान
दिल तोड़ने में
माहिर
होते हैं कुछ
इंसान
764-09-05-10-2012
मतलबी,स्वार्थ,इंसान ,फितरत,जीवन,ज़िन्दगी
No comments:
Post a Comment