प्यार के रंगों से
भरी ज़िन्दगी कभी
एक खूबसूरत पेंटिंग का
अहसास कराती थी
पर अब बदरंग हो गयी है
सारे रंग बेतरतीबी से
इधर उधर फैले गए
किसी कोण से भी
देखने की इच्छा नहीं होती
ज़िन्दगी अब किसी
समारोह के बाद
समारोह स्थल जैसी
हो गयी है
जहां हर तरफ गंद ही गंद
नफरत और अविश्वास का
कचरा फैला हुआ है
इतनी अस्त व्यस्त
सांस लेना भी दूभर हो गया
अहसास ही नहीं होता
कभी यहाँ शहनाईयां
गूंजी होंगी
नाच गाने हुए होंगे
खुशी का माहौल रहा होगा
अब इंतज़ार में हूँ
कब ज़िन्दगी में फैला
एक खूबसूरत पेंटिंग का
अहसास कराती थी
पर अब बदरंग हो गयी है
सारे रंग बेतरतीबी से
इधर उधर फैले गए
किसी कोण से भी
देखने की इच्छा नहीं होती
ज़िन्दगी अब किसी
समारोह के बाद
समारोह स्थल जैसी
हो गयी है
जहां हर तरफ गंद ही गंद
नफरत और अविश्वास का
कचरा फैला हुआ है
इतनी अस्त व्यस्त
सांस लेना भी दूभर हो गया
अहसास ही नहीं होता
कभी यहाँ शहनाईयां
गूंजी होंगी
नाच गाने हुए होंगे
खुशी का माहौल रहा होगा
अब इंतज़ार में हूँ
कब ज़िन्दगी में फैला
कचरा हटेगा
नए समारोह के
लिए
फिर से साफ़
सुथरा होगा
फिर से खुशी
का माहौल
होगा
मिल जुल कर
गाना बजाना होगा
हर दिन
कोई समारोह होगा
प्यार और विश्वास का
बोलबाला होगा
ज़िन्दगी के रंग
एक खूबसूरत पेंटिंग का
अहसास करायेंगे
होगा
मिल जुल कर
गाना बजाना होगा
हर दिन
कोई समारोह होगा
प्यार और विश्वास का
बोलबाला होगा
ज़िन्दगी के रंग
एक खूबसूरत पेंटिंग का
अहसास करायेंगे
802-44-28-10-2012
ज़िन्दगी
No comments:
Post a Comment