जंगल लुट रहा है
हर वृक्ष को सलीके से
काटा जा रहा है
काटने का
नित नया नया बहाना
बनाया जा रहा है
कभी सड़क का
कभी नयी बस्ती का
पक्षी रो रहे हैं
जानवर व्यथित हैं
पर इंसान को
कोई फ़िक्र नहीं
हो भी क्यों
ना वो जानवर है
ना ही वो पक्षी है
सड़क और बस्ती भी
उसी के लिए ही तो
बन रही है
हर वृक्ष को सलीके से
काटा जा रहा है
काटने का
नित नया नया बहाना
बनाया जा रहा है
कभी सड़क का
कभी नयी बस्ती का
पक्षी रो रहे हैं
जानवर व्यथित हैं
पर इंसान को
कोई फ़िक्र नहीं
हो भी क्यों
ना वो जानवर है
ना ही वो पक्षी है
सड़क और बस्ती भी
उसी के लिए ही तो
बन रही है
772-17-16-10-2012
पर्यावरण,प्रकृति,जंगल
No comments:
Post a Comment