समंदर का
पानी खारा होता
है
तो क्या हुआ
मछलियों को तो मीठा लगता
तो क्या हुआ
मछलियों को तो मीठा लगता
उनके जीवन का सहारा होता
ये आवश्यक तो नहीं
जो तुम्हारे लिए अच्छा
वो दूसरों के लिए भी
ये आवश्यक तो नहीं
जो तुम्हारे लिए अच्छा
वो दूसरों के लिए भी
अच्छा हो
जो तुम्हें भाये वही
जो तुम्हें भाये वही
दूसरों को भी
भाये
फिर क्यों चाहता है मनुष्य
फिर क्यों चाहता है मनुष्य
सब उसकी चाहत
को चाहें
उसे अहम् का प्रश्न बनाए
जो ना माने उसे नापसंद करे
उसे अहम् का प्रश्न बनाए
जो ना माने उसे नापसंद करे
812-54-28-10-2012
चाहत,जीवन,अहम्,पसंद,नापसंद,
No comments:
Post a Comment