Sunday, October 28, 2012

अहम् का प्रश्न



समंदर का
पानी खारा होता है
तो क्या हुआ
मछलियों को तो मीठा 
लगता
उनके जीवन का सहारा होता
ये आवश्यक तो नहीं
जो तुम्हारे लिए अच्छा
वो दूसरों के लिए भी
अच्छा हो
जो तुम्हें भाये वही
दूसरों को भी भाये
फिर क्यों चाहता है मनुष्य
सब उसकी चाहत को चाहें
उसे अहम् का प्रश्न बनाए
जो ना माने उसे नापसंद करे
812-54-28-10-2012
चाहत,जीवन,अहम्,पसंद,नापसंद,

No comments: