वसंत आया
महुआ के पेड़ पर
छा गया
हर डाली को पुष्पों से
लाद दिया
महक ने भंवरों को
आकर्षित किया
आसक्त भंवरों का
गुंजन हवाओं में
गूंजने लगा
शहद की मक्खियों ने
पराग का रसस्वादन
प्रारम्भ किया
कोयल कूंकने लगी
चारों ओर महुआ की
सुगंध फैलने लगी
हर प्रेमी के दिल में
मदहोशी छाने लगी
प्रेमिका से मिलने की
तड़प बढ़ने लगी
महुआ शीतल बयार में
मदहोश कर
दुनिया को बताने लगा
आओ मस्ती में झूमें गायें
वसंत आ गया
महुआ के पेड़ पर
छा गया
हर डाली को पुष्पों से
लाद दिया
महक ने भंवरों को
आकर्षित किया
आसक्त भंवरों का
गुंजन हवाओं में
गूंजने लगा
शहद की मक्खियों ने
पराग का रसस्वादन
प्रारम्भ किया
कोयल कूंकने लगी
चारों ओर महुआ की
सुगंध फैलने लगी
हर प्रेमी के दिल में
मदहोशी छाने लगी
प्रेमिका से मिलने की
तड़प बढ़ने लगी
महुआ शीतल बयार में
मदहोश कर
दुनिया को बताने लगा
आओ मस्ती में झूमें गायें
वसंत आ गया
766-11-07-10-2012
वसंत
No comments:
Post a Comment