मैं समझता था
जीवन में बहुत कुछ
पाया मैंने
ज़िन्दगी को भरपूर
जिया मैंने
अब बुढापा आराम से
काटूंगा
जो नहीं किया अब तक
वह सब करूंगा
दुनिया छोड़ने से पहले
हर इच्छा पूरी करूंगा
कितना गलत था मेरा सोच
जब देखा मैंने
मेरे आस पास कोई
खुश नहीं था
पहले तो समझा सब गलत
केवल मैं सही था
समय के साथ सब ठीक
हो जाएगा
कुछ इंतज़ार के बाद पाया
सब सही मैं ही गलत था
देर तो हो चुकी थी
मगर होश नहीं खोया था
निरंतर प्रयास में लगा हूँ
जो मुझे मिला उसका
सम्मान करूँ
जो नहीं मिला
उसकी
इच्छा नहीं रखूँ
जीते जी अपनों को खुश
नहीं कर सका
दुनिया से जाने से पहले
अगर उन्हें
खुशी नहीं दे सका
तो समझूंगा
जो भी किया अब तक
सब व्यर्थ था
मैं केवल अपने लिए
जिया था
31-07-2012
635-32-07-12
No comments:
Post a Comment