Wednesday, February 29, 2012

हास्य कविता-पता थोड़े ही था जूते एक नंबर छोटे निकलेंगे


हँसमुखजी
पत्नी के साथ
मंदिर से निकले
पत्नी से बोले
चलने में दिक्कत हो
रही है
जूते काट रहे हैं
पत्नी बोली
बाज़ार से चप्पल
खरीद लो
हँसमुखजी बोले
सूट के साथ चप्पल
अच्छी नहीं लगेगी
पत्नी ने जवाब दिया
तो फिर सैंडल खरीद लो
सैंडल मुझे पसंद नहीं है
पत्नी झल्लायी
मंदिर आये तब तो ठीक थे
अचानक क्या हो गया
हँसमुखजी बोले
कोई ख़ास बात नहीं
जूते पुराने हो गए थे
अपने मैंने मंदिर में
छोड़ दिए
दूसरे के पहन लिए
पता थोड़े ही था
एक नंबर छोटे
निकलेंगे
29-02-2012
265-176-02-12


अटूट विश्वास


बाल बिखरे हुए
दाढी बढी हुयी 

 पर आँखों में
आशा की चमक
कंधे पर 
भोजन पानी से भरा
झोला टंगा हुआ
सफ़ेद कुड़ते पायजामा 
पहने
तेज़ क़दमों से चलते हुए
जंगल के छोर पर लगे
अमलतास के पेड़ के
नीचे जा बैठता था
शाम तक
उसकी प्रतीक्षा करता
फिर अन्धेरा होने से पहले
बुझे मन से घर लौट आता
आख़िरी
बार वही मिली थी वो
जाते जाते अगले इतवार को
वहीं मिलने का
वादा किया था उसने
उसे अपने प्यार पर
अटूट विश्वास था
एक दिन वो ज़रूर आयेगी
इस आशा में
उसने विवाह नहीं किया
बरसों से हर इतवार को
तडके सवेरे जंगल की ओर
निकल पड़ता था   
29-02-2012
262-173-02-12

Tuesday, February 28, 2012

कलम की व्यथा

मैंने सोचा
आज कुछ नहीं लिखूं
कलम को विश्राम दे दूं
कलम को पता चला
तो बुरा मान गयी
तुरंत बोली
कुछ तो ख्याल करो मेरा
खूब ऊंगलियों में
दबाया
तुमने मुझको
जैसा चाहा,जब चाहा
चलाया मुझको
मन के भाव 
दुनिया को बताने का 
साधन बनाया मुझको
मैंने हँसते हँसते 
सदा साथ निभाया 
तुम्हारे विचारों को
कागज़ पर उकेरा
ना कभी रुकी
ना शिकायत करी
निरंतर चलती रही
फिर आज क्यों नहीं 
लिख रहे हो
कुछ
क्यों व्यथित
कर रहे हो मुझको
यह जानते हो तुम
बिना चले
मन दुखी होता है मेरा
लगता है किसी
काम की नहीं रही
अब निर्णय को बदल दो
मुझे खुश कर दो
कम से कम
एक कविता तो
लिख दो
28-02-2012
260-171-02-12

Monday, February 27, 2012

मदहोशी

बगीचे में
 अकेली बैठी थी
आँखों में बेचैनी
चेहरे पर
उम्मीद की लकीरें
दिल की धड़कन
तेज़ हो रही थी
ख्यालों में 
डूबी हुयी थी
निगाहें
आसमान की तरफ
देख रही थी 
शायद खुदा से दुआ
कर रही थी
बहुत 
इम्तहान ले लिया
कब तक तडपाओगे
अब तो उसे भेज दे
उसे पता नहीं था
वो भी ख्यालों में डूबा
बगीचे के दरवाज़े पर 
उसकी ख़ूबसूरती देख
मदहोश हो गया था
खडा का 
खडा रह गया
आज उनकी पहली
मुलाक़ात होनी थी
27-02-2012
257-168-02-12

जो हमें नहीं मिला तुम्हें मिल जाए

चाहते हैं
जो हमें नहीं मिला
तुम्हें मिल जाए
हमारे आंसूं
हमारे पास रहने दो
हमारी हँसी तुम्हें
मिल जाए
हमें बेसुकून रहने की
आदत है
हमारे सुकून तुम्हें
मिल जाए
हम बहुत जी लिए 
हमारे हिस्से की उम्र
तुम्हें मिल जाए
हमने खुशी नहीं देखी
अब मिल भी जायेगी
तो क्या करेंगे
किस्मत में यही क्या
कम है
जाते जाते कुछ तो
मन की कर जायेंगे
दिल की एक हसरत तो
पूरी होते देख लेंगे
27-02-2012
256-167-02-12

आंटी या अम्माजी (हास्य कविता)

हमने उन्हें बहन
कह दिया
वो नाराज़ हो गए
कहने लगे
बहन नहीं कुछ और कहो
हमने समझा हमें
चाहने लगे हैं
हमने जाने मन कह दिया
उन्होंने ज़न्नाटेदार थप्पड़
हमारे गाल पर जड़ दिया
आग बबूला हो कर
कहने लगे
तुम्हारा माँ की उम्र की हूँ
हमने तो सोचा था
आंटी या अम्माजी
कहोगे
27-02-2012
255-166-02-12

Sunday, February 26, 2012

कितना पवित्र सकता है,मन का रिश्ता

मेरे ह्रदय में कोई
और है
तुम्हारे ह्रदय में कोई और
मेरे तुम्हारे बीच
केवल मन का रिश्ता है
कोई बंधन नहीं
फिर भी
एक अटूट करार है
तुम करोगी
प्रार्थना मेरे लिए
मैं करूंगा
दुआ तुम्हारे लिए
मैं तुम्हारा ख्याल
रखूंगा
हर विपत्ती में
साथ दूंगा
तुम मुझे खुश रखोगी
हिम्मत होंसला देती
रहोगी
तुम हँसोगी मैं हंसूंगा
तुम रोओगी मैं रोऊँगा
ना कोई
बंधन ना मजबूरी
फिर भी निरंतर
साथ निभायेंगे
बता देंगे दुनिया को
कैसी होती है दोस्ती
कैसा होता है दोस्त
कितना
पवित्र हो सकता है,
मन का रिश्ता
26-02-2012
254-165-02-12