कभी सोचता था
संसार से जाने के बाद
सब मुझे याद करें
मेरे गुण गान करें
इसी प्रयास में
मन को जो अच्छा
नहीं लगता था
वह सब भी करता रहा
लोगों को
खुश करने के लिए
आत्मा को मारता रहा
इस चाहत में
घुट घुट कर जीता रहा
अब समझ आने लगा
किसी ने जीते जी नाम
नहीं दिया
जो भी किसी के लिए करा
उसे याद नहीं रखा
तो मेरे जाने के बाद
क्या याद रखेगा
फिर भी मेरा किया करा
सब व्यर्थ नहीं गया
उसने मुझे सिखा दिया ,
जब बेनाम ही जाना है
तो क्यों ना शब्दों को
अपनी पहचान बनाऊँ
वह सब लिखूं
जो इन आँखों से देखा
इस ह्रदय ने सहा
इस मन ने भुगता
कम से कम भूले भटके
जो भी
मेरा लिखा पढ़ लेगा
उसका अंश मात्र भी
जीवन में उतार लेगा तो
जीवन का सत्य जान लेगा
अपना कुछ भला कर लेगा
अपेक्षा रखना छोड़ देगा
जो मैंने सहा,भुगता ,
कम से कम उतना तो
नहीं भुगतेगा
इसी बहाने मुझे भी
याद कर लेगा
मैं भी वह कर पाऊंगा
जो मन को अच्छा लगता
मन को कुछ सीमा तक
संतुष्ट कर पाने का
चैन तो संसार से
लेकर जाऊंगा
11-02-2012
151-62-02-12
No comments:
Post a Comment