Thursday, November 29, 2012

माँ तुम माँ हो कोई बराबरी नहीं हो सकती तुम्हारी



माँ तुम महक हो
उस फूल की
जिसे रिश्ता कहते हैं
माँ तुम फूल हो
उस पौधे की
जिसे परिवार कहते हैं
तुम छाया हो उस
वट वृक्ष की
जिसके नीचे परिवार
पलता है
तुम डोर हो त्याग की
जो परिवार को
बाँध कर रखती है
माँ तुम प्रतीक हो
कर्तव्य और निष्ठा की
जो मुझे जीना सिखाती है
माँ तुम
तुम रोशनी हो उस
दीपक की
जिसकी रोशनी मुझे
जीवन पथ से
भटकने नहीं देती
माँ तुम प्रतिमूर्ती हो
सहनशीलता की
जो खुद सहती है पर
मुझे सहने नहीं देती
माँ तुम
पराकाष्ठा हो स्नेह की
तुम्हारे ध्यान भर से ही
सुखद अनुभूती होती है
माँ तुम माँ हो
कोई बराबरी नहीं
हो सकती तुम्हारी
881-65-29-11-2012
माँ

Wednesday, November 28, 2012

पीड़ित मन



पीड़ित मन से
रोते रोते अचानक
ख्याल आ गया
रोने से किसी को नहीं मिला
तो मुझे कैसे मिलेगा
मन की व्यथा कम करनी है
तो क्यों ना
किसी अपने से बात कर लूं
जो मन को पसंद हो
वो काम कर लूं
अच्छा संगीत सुन लूं
अच्छी किताब पढ़ लूं
मन को हल्का कर लूं
अपने को व्यवस्थित कर लूं
फिर से काम में जुट जाऊं
फिर कभी व्यथित ना होऊँ
ऐसा सोच रख लूं
जो होना है वो हो कर रहेगा
रोने से किसी को नहीं मिला
तो फिर मुझे कैसे मिलेगा
880-64-28-11-2012
व्यथा,व्यथित,मन,पीड़ा,जीवन

अँधेरे से आये थे,अँधेरे में जाना है



अँधेरे से आये थे
अँधेरे में जाना है
कुछ पल मिले हैं
उजाले के
उन्हें नहीं खोना है
न रोना है
ना रुलाना है
जीवन को मुखर
बनाना है
इश्वर को याद
रखना है
रोते हुए आये थे
हँसते हुए जाना है
879-63-28-11-2012
जीवन ,मृत्यु

पवित्र प्रेम



पवित्र प्रेम
ईश्वरीय देन
नव जन्मे
बच्चे के ह्रदय सा
मक्खी के शहद सा
पत्तों पर ओस सा
पहाड़ों पर बर्फ सा
पवित्रता अमर
सुगंध अमिट
होती है
878-62-28-11-2012
पवित्र प्रेम

झूठी तारीफ़ से बचने लगोगे



तुमने
मेरी पीठ थपथपाई
बदले में मैंने तुम्हारी
पीठ नहीं थपथपाई
तुम्हारी आशाओं पर
तुषारापात हो गया
तुम रुष्ट हो गए
पहले मुझे सोना समझते थे
अब कोयला कहने लगे
अब तुम्ही बताओ
कैसे कोयले को सोना कहूं
कह भी दूंगा
तो तुम्हें झूठे दंभ से
भर दूंगा
तुम सोना बनने की जगह
कोयला ही बने रहोगे
आज मुझसे नाखुश
हो भी जाओ
तो भी तुम्हारा अहित
नहीं कर सकता
पर एक दिन मेरी बात को
समझ जाओगे
खुद झूठी तारीफ़ से
बचने लगोगे
877-61-28-11-2012
झूठी तारीफ़,तारीफ़, नाखुश

हार का ठीकरा



अपनी हार का ठीकरा
दूसरों पर फोड़ते हो तुम
जीत का सेहरा खुद के
सर पर बांधते हो तुम
क्यों सच से
दूर भागते हो तुम
खुद को धोखा देते हो तुम
जीतना ही चाहते हो तो
तो पहले
अपने झूठ को जीत लो
सच कहना सीख लो
नहीं तो ज़िन्दगी भर
हार का ठीकरा दूसरों के
सर पर फोड़ते रहोगे तुम
ज़िन्दगी भर
हारते रहोगे तुम
निराशा में
जीते रहोगे तुम
रोते रोते संसार से
चले जाओगे तुम 
876-60-28-11-2012
हार,जीत,निराशा,जीवन

बात ही करते रहोगे



प्यार मोहब्बत की
बात ही करते रहोगे
या कभी प्यार भी करोगे
ईमान भाईचारे के बारे में
लिखते ही रहोगे
या कभी जीवन में भी
उतारोगे
दिल में दर्द लेकर भी
मुस्काराते रहोगे
या कभी हकीकत में
मुस्काराओगे
अब चेहरे पर से
मुखोटा उतार दो
जैसे हो दुनिया को बता दो
तुम्हें तुम्हारा
सत्य पता चल जाएगा
जीने की सही राह
दिखाएगा
जीवन तो सुधर जाएगा
अंत भी सुखद हो जाएगा
875-59-28-11-2012
जीवन,प्यार,मोहब्बत,भाईचारा,मुखोटा,

कहीं कोई कली मुस्काये



कहीं कोई कली मुस्काये
फूल बन जग को महकाए
कोई ह्रदय हिलोरें ले
मन खुशी से नाचे गाये
कोई  दुःख में आसूं बहाए
रातों को सो ना पाए
भगवन कैसी ये रीत
बनायी तुमने
कोई रोता रहे
कोई हँसता रहे
कोई निरंतर जीना चाहे
कोई मरने की दुआ करे
पल पल जीना भारी हो जाए
सुन लो पुकार मेरी
देना है तो इकसार दे दो 
सुख दुःख बराबर दे दो 
किसी को कम किसी को
अधिक ना रोने दो
874-58-28-11-2012
सुख,दुःख,जीवन

अगर मैं चाहूँ रात सवेरे ही आ जाए



अगर मैं चाहूँ
रात सवेरे ही आ जाए
सवेरा रात को हो जाए
चाँद सूरज  सा
सूरज चाँद सा चमकने लगे
मनुष्य घोंसलों में
पक्षी घरों में रहने लगे
तो तुम कहोगे संभव नहीं
तो फिर सदकर्म के बिना
मन में इर्ष्या,द्वेष,
रख कर
चरित्रहीन बन कर
कुत्सित विचार रख कर
इश्वर कैसे मिलेगा
चाहे मंदिर जाओ
या मस्जिद जाओ
रामायण पाठ करो या
क़ुरान पढो
काशी जाओ या
काबा जाओ
ना इश्वर मिलेगा
ना अल्ला मिलेगा
स्वर्ग की चाह में
नर्क अवश्य मिलेगा
873-57-28-11-2012
इश्वर,सद्कर्म,इर्ष्या,द्वेष,जीवन

माँ सदा मेरे साथ रहना



माँ
सदा मेरे साथ रहना
मेरे जीवन को
सुखद बनाते रहना
कभी मुझे
अकेला मत छोड़ना
गिर जाऊं तो गोद में
उठा लेना
पथ से भटक ना जाऊं
मुझे रास्ता बताते रहना
दुखों में
दिलासा देते रहना
हिम्मत
हौंसला बनाए रखना
मुझे दया
धर्म सिखाते रहना
सद्कर्म का
पाठ पढ़ाना

माँ तुमने ही जन्म दिया
तुमने ही जीना सिखाया
ध्र्ष्टता हो जाए तो डांट
लगाना 
त्रुटियों को क्षमा करना
माँ तुम ही पालनहार
तुम ही मेरी जीवन आधार
यूँ ही प्यार बरसाते जाना
मुझे आशीर्वाद देते रहना
मेरे जीवन को सफल
बनाना
माँ तुम्हारी खुशी में
मेरी खुशी
तुम्हारी आशाओं पर
खरा उतरना कर्तव्य मेरा
मुझे कर्तव्य पथ से
भटकने न देना
872-56-28-11-2012
माँ

मेरे जाने के बाद



मेरे जाने के बाद भी 
मेरे चाहने 
ना चाहने वालों से 
मिलूंगा ज़रूर
चाहे ख़्वाबों में मिलूँ 
या ख्यालों में आऊँ 
जो भी कहता हूँ 
जो भी लिखता हूँ 
याद दिलाऊंगा ज़रूर 
भले ही बुझ जाए 
मेरी ज़िन्दगी के 
चिराग की रोशनी 
पर मेरे ख्यालों की 
रोशनी ज़हन में 
ज़लाऊंगा ज़रूर 
मेरे ख्याल ही कहते हैं 
मुझसे 
आज मेरी बात मानों 
ना मानों 
चाहे आज पढो ना पढो 
पर बात कहूंगा ज़रूर 
चाहे मेरे जाने के बाद 
ही सही 
एक दिन सोचने पर 
मजबूर करूंगा ज़रूर
871-55-28-11-2012
विचार,ख्याल,सोच 

क्या होता है सत्य ,किसी कहते हैं ईमान



आज तक
समझ नहीं सका
क्या होता है सत्य
किसी कहते हैं ईमान
कैसा होता है इश्वर
कैसी होती है आस्था
बहुत पूछा बहुत खोजा
एक ही
उत्तर मिला मुझको
सब के अपने मायने
सब के अपने पैमाने
जैसा सिखाया समझाया
उनके बड़ों ने उनको
जो पढ़ा ग्रंथों में उन्होंने
वही बन गए
पैमाने मायने उनके
जो एक के लिए ठीक 
वही दूसरे के लिए गलत
कहलाने लगे
870-54-28-11-2012
सत्य,ईमान,आस्था,इश्वर,

आराम से सोये तो तीन आ जाएँ , कसमसाकर सोना हो तो चार (व्यंग्य)



आराम से सोये
तो तीन आ जाएँ
कसमसाकर सोना हो तो चार
ठूंस ठांस कर सोना हो तो पांच
पर गरीब की झोंपड़ी थी
आजादी से आज तक
उतनी ही है
चार पांच हाड मांस के पुतले
उसमें ज़िंदा रहते
कोई रात भर खांसता,
कोई जुखाम में नाक
सुकुड़ता रहता
बाकी बचे लोग ना रुकने वाली
आवाजों के कारण जागते रहते
सवेरे अधसोए अधजगे उठते
पेट भरने के लिए
काम पर निकल पड़ते
रात को थक चूर कर
पहले से अधिक कमज़ोर लौटते
इसी झोंपड़ी में एक से दो हुए
फिर दो से तीन,चार,पांच हुए
कुछ साल में
कभी एक कम हो जाता
तो कभी एक नया जुड़ जाता
झोंपड़ी में
आजादी के बाद बिजली का
एक मरियल सा लट्टू
अवश्य लटक गया
जिसने रात के अँधेरे को तो
कम कर दिया
पर ज़िन्दगी के अँधेरे को
कम ना कर सका
ज़िन्दगी आजादी के पहले भी
लडखडाती थी
लूले लंगड़े प्रजातंत्र में
आज भी लडखडा रही है
देश में और कुछ
बदला ना बदला हो
गरीब की झोंपड़ी नहीं बदली
ऐतहासिक धरोहर सी
अब भी आजादी से पहले की
याद दिलाती है
869-53-28-11-2012
व्यंग्य,आजादी,देश,गरीबी,भुखमरी,प्रजातंत्र

अब अपनी ही परछाई से घबराने लगा हूँ (व्यंग्य)



(एक चुके हुए भ्रष्ट नेता और सरकारी अफसर की मन की व्यथा पर -व्यंग्य )
अब अपनी ही
परछाई से घबराने लगा हूँ (व्यंग्य)
कहीं मेरा सच ना बता दे
डरने लगा हूँ
जब तक था बाहों में दम
जेब में अथाह धन
साथ में पद का ऊंचा कद
हर काम करता था
सच को गलत कहता था
अब बुढा गया हूँ
पद से हट गया हूँ
ना सत्ता में मेरा कोई बचा
ना ही मैं सत्ता में रहा
कभी ख्याल भी नहीं आया
अहम् की उड़ान भरता रहा
सत्य ईमान को बकवास
समझता रहा
परमात्मा को धोखा देता रहा
अब हर पल परमात्मा
याद आने लगा है
कर्मों की सज़ा के डर से
दम निकलने लगा है
कैसे छुपा रह जाए मेरा सच
इस कोशिश में
मस्तिष्क उलझा रहता है
अब अपनी ही
परछाई से घबराने लगा हूँ
कहीं मेरा सच ना बता दे
डरने लगा हूँ
868-52-28-11-2012
भ्रष्ट,भ्रष्टाचार ,

इच्छाओं आकांशाओं और यथार्थ के पुल



मेरी
इच्छाओं और यथार्थ के
बीच के सभी पुल ढहते
जा रहे हैं
जैसे किसी फलदार
पेड़ से कच्चे फल
बिन पके ही गिरते
जा रहे हैं
मेरी आकांशाओं के
आसमान धूल धूसरित
होते जा रहे हैं
अब सोचने लगा हूँ
इच्छाओं आकांशाओं के
समुद्र से निकल जाऊं
यथार्थ के रेगिस्तान में
चैन ढूंढ लूं
परमात्मा की हाथों में
स्वयं को सौंप दूं
केवल कर्म में
विश्वास रखूँ
867-51-28-11-2012
आकांशाओं,इच्छाओं,यथार्थ,कर्म

मंजिल न पा सका



घर तो मिल गया
मगर घर का
दरवाज़ा नहीं मिला
उम्मीद में घर के
बाहर ही
वक़्त काटता रहा
आवाज़ तो सुन ली
मगर घूंघट से ढका
चेहरा नहीं दिखा
मंजिल के
पास हो कर भी
मंजिल न पा सका
866-50-28-11-2012
शायरी,उम्मीद, मंजिल

आकाश को नापने की चाह लिए



आकाश को नापने की
चाह लिए चिड़िया निरंतर
आकाश में उडती रही
भूल गयी
कितना भी उड़ लो
आकाश की थाह नहीं
मिलती
मन की सारी इच्छाएं
पूरी नहीं होती 
थक हार कर भूखी प्यासी
असंतुष्ट ही काल के
गाल में समा गयी
865-49-28-11-2012
इच्छाएं, संतुष्ट,संतुष्टी

Friday, November 23, 2012

जात पांत धर्म की राजनीति में देश कुरुक्षेत्र बन गया



जात पांत धर्म की
राजनीति में
देश कुरुक्षेत्र बन गया
प्यार और भाईचारा
रक्त रंजित हो गया
हर दिन का इतिहास
खून से लिखा जा रहा
भाई भाई की जान ले रहा
अपना पराया हो गया
दिलों में अन्धकार
घर कर गया
कब जलेगा प्यार
भाईचारे का दीपक
कब बुझेगी दिलों में
नफरत की आग
कब इंसानियत
बन जायेगी जात
प्यार बनेगा धर्म
कब कुरुक्षेत्र  में
रक्तपात ख़त्म होगा
इंतज़ार में हर
समझदार इश्वर से
प्रार्थना कर रहा
864-48-23-11-2012
जात,पांत, धर्म ,राजनीति,देश 

उचित -अनुचित



जीवन भर
सब को बताता रहा
क्या उचित
क्या अनुचित है 
उम्र के
सांय काल में आ कर
मंथन किया
तो पता चला जो भी
 जैसा भी सोचा था
अब तक
ना सब उचित था
ना अनुचित था
समय ने सिखाया मुझको
अनुभवानुसार
सोच और मान्यताएं
बदलती रहती
अब निर्णय कर लिया
मैं जो सोचता हूँ
वही उचित,अनुचित है
मानना छोड़ दूंगा
उचित अनुचित का
निर्णय करने से पहले
दूसरों के विचारों को भी
महत्त्व दूंगा
विषय पर विवेक से
गूढ़ मंथन करूंगा
उसके बाद ही अपना
निश्चित मत प्रकट
करूंगा
863-47-23-11-2012
उचित,अनुचित,जीवन,ज़िन्दगी,सोच,मान्यताएं ,अनुभव, 

मैंने तो चाहा था सवेरा बन कर ही जीऊँ



मैंने तो चाहा था
सवेरा बन कर ही जीऊँ
शाम कभी देखू ही नहीं
मेरा सपना तो पूरा
नहीं हुआ
पर इतना अवश्य
समझ गया
बिना शाम देखे
सवेरे का महत्व
नहीं समझ पाता
जीवन का हर पहलु
नहीं जान पाता
जीवन के हर रूप को
दिखाने के पीछे
इश्वर का मंतव्य
नहीं समझ पाता
862-46-23-11-2012
जीवन,ज़िन्दगी,सवेरा,शाम,इश्वर,मंतव्य

कैसी ये दुनिया,कैसे ये लोग



कैसी ये दुनिया
कैसे ये लोग
कभी नाराज़ हो जाते हैं
उन बातों पर
जिन पर नाराज़ नहीं
होना चाहिए
कभी नाराज़ नहीं होते हैं
उन बातों पर जिन पर
नाराज़ होना चाहिए
अव्वल तो नाराज़
होना ही नहीं चाहिए
फिर भी
होना हो तो हो जाएँ
उन बातों पर जिन पर
नाराज़ होना चाहिए
पर रिश्ते तो नहीं बिगाडें
मगर अफ़सोस
लोग रिश्ते बिगाड़ लेते हैं
उन बातों पर
जिन पर नाराज़ भी
नहीं होना चाहिए
862-46-23-11-2012
दुनिया,लोग,नाराजगी,नाराज

जब बीमार की सांस रुकने लगी



जब बीमार की सांस
रुकने लगी
दिल की धड़कन बंद
होने लगी
पास बैठे अपने पराये
बीमार की चिंता छोड़ कर
खुद की चिंता करने लगे
कभी उनके साथ भी
ऐसा ही होगा
सोच कर घबराने लगे
परमात्मा से
लम्बे जीवन की प्रार्थना
करने लगे
अपने दुशकर्मों की क्षमा
मांगने लगे
अगले दिन बीमार ने
संसार छोड़ दिया
परमात्मा ने
क्षमा कर दिया होगा
सोच कर लोगों ने
चिंता करना छोड़ दिया
फिर से वही करने लगे
जिसके लिए
कल क्षमा मांग रहे थे
861-45-23-11-2012
जीवन,ज़िन्दगी,मौत,चिंता,प्रार्थना,परमात्मा