Saturday, November 3, 2012

अब क्यों अपने को कमज़ोर साबित करूँ



अपने आप को सम्हालूँ
या यादों में डूबा रहूँ
बची खुची ज़िन्दगी भी
खराब कर लूं
नहीं निभाया अगर
वादा किसी ने
तो क्या ज़िन्दगी भर
रोता रहूँ
निराश हो चुका हूँ
लोगों को बताता रहूँ
हमेशा हार कर भी
जीतता रहा
अब क्यों अपने को
कमज़ोर साबित करूँ
819-03-03-11-2012
ज़िन्दगी,जीवन,निराश,कमज़ोर,याद,यादें

No comments: