बिनी
किसी दुर्भावना के
बिनी किसी दुर्भावना के
मैंने एक मित्र से
मज़ाक किया
मज़ाक उसे शालीनता की
सीमाओं के बाहर लगा
उसने तुरंत
मुझे उल्हाना दिया
मेरे सोच को
घटिया सोच करार दे दिया
उसे मेरा असली सोच
कह दिया
मैंने उस से क्षमा मांग ली
दिल दुखाने के लिए
खेद प्रकट किया
भविष्य में सचेत रहने का
आश्वासन दिया
पर मित्र ने मुझे क्षमा
नहीं किया
मैंने भी विचारों का
गहराई से मंथन किया
पर अच्छे सोच का
अर्थ नहीं समझ पाया
830-14-06-11-2012
जीवन,सोच,मज़ाक,
No comments:
Post a Comment