या
रब मिटानी है तो मिटा दे हस्ती मेरी
या रब मिटानी है तो
मिटा दे हस्ती मेरी
यूँ हर लम्हा इम्तहान ना ले
ना उठाने देना जनाजा
किसी को
ना ओढ़ाना कफ़न मुझे
उठा कर
ले जाना ज़मीन से मुझे
ना बहे किसी आँख से पानी
ना दिखे मेरी सूरत किसी को
मेरा नाम-ओ-निशाँ ही
मिट जाए
मेरे जाने के बाद
ना तडपे दुनिया में कोई
जैसे मैं तड़पता रहा हूँ
बस इतनी सी ख्वाहिश
पूरी कर देना
833-17-06-11-2012
शायरी,नज़्म,ज़िन्दगी,हस्ती ,तड़पना,ख्वाहिश
No comments:
Post a Comment