मैं नहीं कहता
मेरा सोच ही सही है
दूसरे भी वैसे ही सोचें
जैसे मैं सोचता हूँ
ऊन्हें भी हक है
अपने तरीके से सोचने का
फिर भी
अगर मेरा सोच सही है
तो लोग मेरी बात को
समझेंगे
मेरे तरीके से सोचेंगे
कोई एक भी
मेरे जैसे ही सोचने लगेगा
तो साथ में जुड़ जाएगा
कारवाँ बनने लगेगा
मैं रहूँ ना रहूँ
साथ जुड़ने वाला कोई तो
मेरे सोच को आगे ले
जाएगा
दुनिया को बता देगा
मेरा सोच सही था
कोई साथ नहीं जुड़ेगा
तो किसी को दोष नहीं दूंगा
समझूंगा
मैं भीड़ से अलग था
860-44-23-11-2012
सोच
No comments:
Post a Comment