Sunday, November 11, 2012

तुम जुदा हुए तो क्या हुआ



तुम जुदा हुए तो
क्या हुआ
मुझे फर्क नहीं पडा
नुकसान तुम्हारा ही हुआ
एक प्यार भरा दिल
तुम्हारे चंगुल से
मुक्त हो गया
मैं तो पहले भी खुश था
अब भी खुश हूँ
तुम्हारी फितरत का तो
पता चल गया
ज़िन्दगी भर भुगतने से
तो बच गया
838-22-11-11-2012
जुदाई,मोहब्बत,प्रेम ,प्यार,शायरी

No comments: