निस्तब्ध हूँ
निश्चल हूँ
कोई पीड़ा नहीं
कोई वेदना नहीं
ना खुश हूँ
ना दुखी हूँ
भावना रहित हूँ
कोई दोस्त नहीं
कोई दुश्मन नहीं
कोई अपना नहीं
कोई पराया नहीं
कोई सोच नहीं
कोई इच्छा नहीं
कष्टों से मुक्त हूँ
धरती से दूर
एक अनबूझे
संसार में हूँ
मैं मृत हूँ
853-37-21-11-2012
जीवन ,ज़िन्दगी ,अनबूझा संसार,मृत्यु,मृत,मौत
No comments:
Post a Comment