बचपन तो
लौट नहीं सकता
पर बच्चा बन कर तो
रह सकता हूँ
आज झगडा कल
दोस्ती तो कर सकता हूँ
पुरानी बातें को आसानी से
भूल तो सकता हूँ
हर खेल तो खेल सकता हूँ
उम्र में बड़ों को
भैया,चाचा,ताऊ तो
कह सकता हूँ
कहीं बैठ सकता हूँ
कहीं खा सकता हूँ
बिना धर्म जात पांत जाने
नए दोस्त तो बना
सकता हूँ
बेफिक्र जीवन तो
जी सकता हूँ
बचपन तो
लौट नहीं सकता
पर बच्चा बन कर तो
रह सकता हूँ
821-05-03-11-2012
बचपन
No comments:
Post a Comment