दूर कहीं
एक टिमटिमाती सी
रोशनी नज़र आती है
मन में आशाओं का
संचार करती है
जीवन से अन्धेरा
मिटायेगी
चेहरे पर खुशी
होठों पर मुस्कान लायेगी
मुझे निराशा से मुक्ती
दिलायेगी
आशाओं का पुलिंदा लेकर
रोशनी की तरफ
बढ़ जाता हूँ
करीब पहुंचता हूँ
तो पाता हूँ
एक अबला मृत प्राय
पती के पास फूस की
झोंपड़ी में बैठी
सहायता की प्रतीक्षा में
आसूं बहा रही है
उसे दिलासा देता हूँ
उसकी सेवा में जुट
जाता हूँ
836-20-11-11-2012
आशा,आशाएं,जीवन, निराशा
No comments:
Post a Comment