इंसान
बन कर
जीना सिखा दे
सब को
हर आदमी
आसमान छूना चाहता
मीनारों से भी
बड़ा बनना चाहता
नीव का पत्थर कोई
नहीं बनना चाहता
धरती पर रह कर भी
इंसान बन कर नहीं
जीना चाहता
स्वर्ग की तलाश में रहता
बिना त्याग तपस्या
खुद को पुजवाना चाहता
गुलाब मोगरे की सुगंध चाहता
पर खुद दुर्गन्ध फैलाता
वृक्ष की छाया लेना चाहता
देने में कंजूसी करता
परमात्मा कुछ दे ना दे
इंसान को
बस सद्बुद्धि दे दे सबको
बरगद सा ह्रदय,
आसमान छूना चाहता
मीनारों से भी
बड़ा बनना चाहता
नीव का पत्थर कोई
नहीं बनना चाहता
धरती पर रह कर भी
इंसान बन कर नहीं
जीना चाहता
स्वर्ग की तलाश में रहता
बिना त्याग तपस्या
खुद को पुजवाना चाहता
गुलाब मोगरे की सुगंध चाहता
पर खुद दुर्गन्ध फैलाता
वृक्ष की छाया लेना चाहता
देने में कंजूसी करता
परमात्मा कुछ दे ना दे
इंसान को
बस सद्बुद्धि दे दे सबको
बरगद सा ह्रदय,
गुलाब की महक
से भर दे हर जीवन को
इंसान बन कर
जीना सिखा दे सब को
से भर दे हर जीवन को
इंसान बन कर
जीना सिखा दे सब को
824-08-06-11-2012
अहम्,अहंकार,इच्छाएं,जीवन,संतुष्टी,परमात्मा
No comments:
Post a Comment