आकाश को नापने की
चाह लिए चिड़िया निरंतर
आकाश में उडती रही
भूल गयी
कितना भी उड़ लो
आकाश की थाह नहीं
मिलती
मन की सारी इच्छाएं
पूरी नहीं होती
थक हार कर भूखी प्यासी
असंतुष्ट ही काल के
गाल में समा गयी
865-49-28-11-2012
इच्छाएं, संतुष्ट,संतुष्टी
No comments:
Post a Comment