Wednesday, November 28, 2012

अँधेरे से आये थे,अँधेरे में जाना है



अँधेरे से आये थे
अँधेरे में जाना है
कुछ पल मिले हैं
उजाले के
उन्हें नहीं खोना है
न रोना है
ना रुलाना है
जीवन को मुखर
बनाना है
इश्वर को याद
रखना है
रोते हुए आये थे
हँसते हुए जाना है
879-63-28-11-2012
जीवन ,मृत्यु

No comments: