Tuesday, November 20, 2012

खुशी मनाने से नहीं मनती



खुशी मनाने से
नहीं मनती
मन से मनती हैं
खुशी बाज़ार में
नहीं बिकती
धन से नहीं मिलती
ह्रदय में दुःख
मन में बेचैनी हो
अवसर कोई भी हो
खुशी नहीं मिलती
दिखाने को चाहे कह दो
दुनिया से झूठ बोल दो
लाख मन को समझा लो
मन की संतुष्टी के बिना
खुशी कभी नहीं मिलती
850-34-20-11-2012
खुशी ,संतुष्टी

No comments: