रात आँख लगी ही थी कि
टिटहरी की आवाज़ ने
मुझे जगा दिया
खिड़की में टिटहरी को
बैठे देखा तो उससे
इतनी रात में इस तरह
टिटहराने का कारण
पूछ लिया
टिटहरी कहने लगी
खिड़की खुली रखने का
धन्यवाद दे रही थी
अपने
साथियों से बिछड़ गयी हूँ
नीड का रास्ता भूल गयी हूँ
कमरे की
खिड़की खुला ना होती,
तो रात भर भटकती रहती
उसकी बात ने मुझे
झंझोड़ दिया
मैं सोचने लगा
क्यों इंसान बड़े उपकार भी
भूल जाता है
अपने स्वार्थ में जीता है
टिटहरी की आवाज़ ने
मुझे जगा दिया
खिड़की में टिटहरी को
बैठे देखा तो उससे
इतनी रात में इस तरह
टिटहराने का कारण
पूछ लिया
टिटहरी कहने लगी
खिड़की खुली रखने का
धन्यवाद दे रही थी
अपने
साथियों से बिछड़ गयी हूँ
नीड का रास्ता भूल गयी हूँ
कमरे की
खिड़की खुला ना होती,
तो रात भर भटकती रहती
उसकी बात ने मुझे
झंझोड़ दिया
मैं सोचने लगा
क्यों इंसान बड़े उपकार भी
भूल जाता है
अपने स्वार्थ में जीता है
857-41-23-11-2012
उपकार,धन्यवाद,स्वार्थ
No comments:
Post a Comment