Wednesday, November 28, 2012

माँ सदा मेरे साथ रहना



माँ
सदा मेरे साथ रहना
मेरे जीवन को
सुखद बनाते रहना
कभी मुझे
अकेला मत छोड़ना
गिर जाऊं तो गोद में
उठा लेना
पथ से भटक ना जाऊं
मुझे रास्ता बताते रहना
दुखों में
दिलासा देते रहना
हिम्मत
हौंसला बनाए रखना
मुझे दया
धर्म सिखाते रहना
सद्कर्म का
पाठ पढ़ाना

माँ तुमने ही जन्म दिया
तुमने ही जीना सिखाया
ध्र्ष्टता हो जाए तो डांट
लगाना 
त्रुटियों को क्षमा करना
माँ तुम ही पालनहार
तुम ही मेरी जीवन आधार
यूँ ही प्यार बरसाते जाना
मुझे आशीर्वाद देते रहना
मेरे जीवन को सफल
बनाना
माँ तुम्हारी खुशी में
मेरी खुशी
तुम्हारी आशाओं पर
खरा उतरना कर्तव्य मेरा
मुझे कर्तव्य पथ से
भटकने न देना
872-56-28-11-2012
माँ

No comments: