माँ
सदा मेरे साथ रहना
मेरे जीवन को
सुखद बनाते रहना
कभी मुझे
अकेला मत छोड़ना
गिर जाऊं तो गोद में
उठा लेना
पथ से भटक ना जाऊं
मुझे रास्ता बताते रहना
दुखों में
दिलासा देते रहना
हिम्मत
हौंसला बनाए रखना
मुझे दया
धर्म सिखाते रहना
सद्कर्म का
पाठ पढ़ाना
माँ तुमने ही जन्म दिया
तुमने ही जीना सिखाया
ध्र्ष्टता हो जाए तो डांट
लगाना
त्रुटियों को क्षमा करना
माँ तुम ही पालनहार
तुम ही मेरी जीवन आधार
यूँ ही प्यार बरसाते जाना
मुझे आशीर्वाद देते रहना
मेरे जीवन को सफल
सदा मेरे साथ रहना
मेरे जीवन को
सुखद बनाते रहना
कभी मुझे
अकेला मत छोड़ना
गिर जाऊं तो गोद में
उठा लेना
पथ से भटक ना जाऊं
मुझे रास्ता बताते रहना
दुखों में
दिलासा देते रहना
हिम्मत
हौंसला बनाए रखना
मुझे दया
धर्म सिखाते रहना
सद्कर्म का
पाठ पढ़ाना
माँ तुमने ही जन्म दिया
तुमने ही जीना सिखाया
ध्र्ष्टता हो जाए तो डांट
लगाना
त्रुटियों को क्षमा करना
माँ तुम ही पालनहार
तुम ही मेरी जीवन आधार
यूँ ही प्यार बरसाते जाना
मुझे आशीर्वाद देते रहना
मेरे जीवन को सफल
बनाना
माँ तुम्हारी खुशी में
मेरी खुशी
तुम्हारी आशाओं पर
खरा उतरना कर्तव्य मेरा
मुझे कर्तव्य पथ से
भटकने न देना
माँ तुम्हारी खुशी में
मेरी खुशी
तुम्हारी आशाओं पर
खरा उतरना कर्तव्य मेरा
मुझे कर्तव्य पथ से
भटकने न देना
872-56-28-11-2012
माँ
No comments:
Post a Comment