उड़ता
जो भी परिंदा आसमान में
उड़ता जो भी परिंदा
आसमान में
ज़मीन पर आता ज़रूर
क्यूं भूल जाता है इंसान मगर
छूता ऊँचाइयाँ जब भी
दिमाग भी
ऊंचाइयों पर रख देता
अहम् से भर जाता
देखता भी नहीं नीचे के
लोगों को कभी
भूल जाता अपनों को भी
गले से लगता उनको ही
जो भी मुस्काराता साथ में
करता झूठी तारीफ़ उसकी
भ्रम की दुनिया में खो जाता
भूल जाता
रहता नहीं समय किसी का
इकसार कभी
इतना भी याद नहीं रखता
जब भी आयेगा ज़मीन पर
मिलेगा नहीं कोई बात
करने वाला भी कभी
829-13-06-11-2012
जीवन,परिंदा, अहम्
No comments:
Post a Comment