Wednesday, November 28, 2012

पवित्र प्रेम



पवित्र प्रेम
ईश्वरीय देन
नव जन्मे
बच्चे के ह्रदय सा
मक्खी के शहद सा
पत्तों पर ओस सा
पहाड़ों पर बर्फ सा
पवित्रता अमर
सुगंध अमिट
होती है
878-62-28-11-2012
पवित्र प्रेम

No comments: