चाँद के साथ
सितारे भी चमकते
चाँद की चमक से
घबराते नहीं
चांदनी में भी चमकते
छोटे हुए तो क्या हुआ
अपना वजूद बनाए
रखते हैं
दुनिया को सन्देश देते
वो चाँद तो नहीं बन
सकते
पर चमक अवश्य
सकते
820-04-03-11-2012
चाँद,सितारे,चमक,जीवन,सीख,सोच
No comments:
Post a Comment