कोई मुझे
अब मेरे शहर
में
हो गया अनजाना
अब
अपने ही शहर
में
सोने चांदी से
भर गयी
झोलियाँ सबकी
बन गए मकाँ
बड़े बड़े
सीख गए चालें
ज़माने की
अपनों को लात
मार कर
आगे बढ़ने का हूनर भी
आ गया
मैं ईमान-ओ-दोस्ती
के
गुमाँ में
वही खडा रह
गया
नहीं कर सका
बराबरी
उनकी
उनसे पीछे रह
गया
क्यूं
पहचानेगा कोई
मुझे अब मेरे
शहर में
29-04-2012
483-64-04-12
No comments:
Post a Comment