Thursday, April 19, 2012

खूबसूरत आवरण


किताबों की दूकान में
घुसते ही
शो केस में लगी रंग बिरंगे
खूबसूरत आवरण वाली
किताब पर
 नज़रें अटक गयी
जब आवरण इतना खूबसूरत
किताब भी 
बहुद सुन्दर होगी
कई दिनों बाद
अच्छा साहित्य पढने की
इच्छा पूरी होगी
शो केस के
 पास जाकर देखा तो
नाम चीन लेखक द्वारा
लिखी हुयी थी
कीमत भी बहुत अधिक थी
दूकान के मालिक से पूछा
किताब कैसी है
कहने लगा खूब बिक रही है
मैंने किताब की कीमत
चुकाई
सब काम छोड़ घर पहुँचते ही
पढ़ना प्रारम्भ किया
कुछ फ्रष्ठ पढने के बाद भी
समझ नहीं आया
लेखक
क्या कहना चाह रहा  है
अंत में थक हार कर
किताब को 
उठा कर रख दिया
सर में दर्द होने लगा था
तभी मेरे 
एक बुजुर्ग मित्र का
घर आना हुआ
मुझे सर पकडे देख
कारण पूछा
सब सुनने के बाद कहने लगे
सुन्दर आवरण में लिपटी
हर वस्तु वास्तव में 
सुन्दर हो
यह आवश्यक नहीं
नाम चीन व्यक्ति का
हर कार्य
प्रेरणास्पद नहीं होता
रही बिकने की की बात
तो ध्यान रखना
हर अधिक
बिकने वाली चीज़
गुणवत्ता में सर्वोत्तम
नहीं होती
19-04-2012
463-44-04-12

No comments: