निरंतर दौड़ता रहा
भीड़ के साथ भागता रहा
मन में व्यथित होता रहा
जीवन आनंद ना ले सका
धन वैभव को
भीड़ के साथ भागता रहा
मन में व्यथित होता रहा
जीवन आनंद ना ले सका
धन वैभव को
सब कुछ समझता रहा
कितना सही कितना गलत
पता नहीं चला
बहुत देर बाद समझ आया
क्यूं तय नहीं किया
ज़िन्दगी का सफ़र
अहिस्ता अहिस्ता
क्यूं नहीं संतुष्टी को
मकसद बनाया जीने का
क्यूं मरीचिका के पीछे
कितना सही कितना गलत
पता नहीं चला
बहुत देर बाद समझ आया
क्यूं तय नहीं किया
ज़िन्दगी का सफ़र
अहिस्ता अहिस्ता
क्यूं नहीं संतुष्टी को
मकसद बनाया जीने का
क्यूं मरीचिका के पीछे
भागता रहा
जितना भी बचा है
जितना भी बचा है
जीवन अब
संतुष्ट हो कर जीना है
जितना आवश्यक
संतुष्ट हो कर जीना है
जितना आवश्यक
उतने की तमन्ना रखना है
अब तय कर लिया
अब तय कर लिया
खुशी से जीना है
खुशी से जाना है
18-04-2012
456-37-04-12
No comments:
Post a Comment