Sunday, April 24, 2011

जान बचाने के लिए,किसी भ्रष्ट नेता का खून चढाओ


एक घोटालेबाज़,
भ्रष्ट नेता ने कई दिनों से
कोई घोटाला नहीं किया
इस दुःख में 
संताप ग्रस्त हो कर 
सख्त  बीमार हुआ
मरणासन्न अवस्था में पहुँच गया
डाक्टरों ने कहा खून चढ़ाना पढेगा
माँ,बाप बच्चों के खून  का
मिलान  किया गया
किसी का खून नहीं मिला
सब को बहुत आश्चर्य हुआ
क्या करें?
समझ नहीं आ रहा था
एक बुजुर्ग 
अनुभवी डाक्टर को
बुलाया गया
आते ही उसने
समस्या का निदान किया
किसी भ्रष्ट और घाघ नेता का 
खून मिलाओ अवश्य मिलेगा
निरंतर
कई दिन बिना घोटाला करे
रहने से बीमार पडा है
वैसे तो इसे संसार से
विदा होना चाहिए
फिर भी दिल नहीं माने तो 
जान बचाने के लिए
किसी भ्रष्ट नेता का
खून चढाओ
बच जाएगा 
24-04-2011
748-168-04-11

No comments: