बरसों पहले चौराहे पर
लाल बत्ती हुयी
गाडी रोकनी पडी
निरंतर कोई ना कोई
गाडी रुकने पर पास आता
पैसे माँगता
मैं सब को भिखारी समझता
कभी देता कभी मना करता
करीब चौदह वर्ष का लड़का
दौड़ कर गाडी के पास आया
कहने लगा
दो दिन से भूखा प्यासा है
पांच रूपये दे दो
क्रोध में मैंने कहा
काम क्यों नहीं करते ?
क्यों भीख मांगते ?
उसने
जवाब दिया आप काम दे दो
मैंने सोचा
अनजान को क्यों काम दूं ?
क्या पता कौन है ?
कैसे विश्वाश करूँ ?
यह सोच आगे बढ़ गया
वो पीछे
बाबूजी,बाबूजी चिल्लाता रहा
महीने भर बाद
उसी चौराहे पर गाडी रुकी
भीड़ हो रही थी
पुलिस वाले
एक लड़के को पकड़ कर
ले जा रहे थे
किसी ने बताया किसी कार से
फल चुरा रहा था
मैं भी जिज्ञासा में वहाँ पहुंचा
वो ही लड़का था
देखते ही पहचान गया
शर्म,ग्लानी से भर गया
उसको कोई काम देता तो
पेट भरने के लिए चोरी ना करता
एक किशोर को
अपराधी बनने से रोकता
उस वाकये को
याद कर खुद पर ही क्रोध आता
हर मांगने वाला भिखारी
नहीं होता
हालात का मारा भी होता
17-04-2011
691-115-04-11
No comments:
Post a Comment