Thursday, April 28, 2011

तुम्हारा धर्म क्या कहता ?

क्राइस्ट से पूंछा
तुम्हारा
धर्म क्या कहता ?
दोनों ने जवाब दिया
इंसान से प्यार करो
मिल जुल कर रहो
किसी को दुःख ना दो
सब को बराबर समझो
यही सवाल राम से
पूंछा गया
उन्होंने
भी वही जवाब दिया
तीनों सोचने लगे
फिर पृथ्वी पर झगडा
क्यों होता ?
मंथन के बाद समझ आया
पंडित,मुल्ला,पादरी
निरंतर अपने धर्म को
बेहतर बताते
इंसान जिस दिन ये बात
समझ जाए
सारे झगडे ख़त्म हो जाएँ
हर धर्म
उन्हें अपना लगे
जीवन
सब का सुधर जाए
28-04-2011
774-19404-11

No comments: