इस से पहले
वो दिल से निकाले
हम ही उन के दिल से
निकल जाएँ
निरंतर तोहमत हम पर
बेवफाई का लगाएँ
हम बावफा ही
उनसे दूर हो जाएँ
मिलें भी तो
ना पहचानें उन्हें
वो भूलें हमें उसे पहले
हम भूल जाएँ
हमें मालूम है
बदनाम हमें करेंगे
ज़माने को हकीकत
हम ही बताएँ
ठोकर खाने पहले ही
सम्हल जाएँ
28-04-2011
775-195-04-11
No comments:
Post a Comment