मैं कभी स्कूल नहीं गया
किताब का एक अक्षर भी
कभी नहीं पढ़ा
लोगों को बोलते देखा
जो अच्छा लगा
उसका अनुसरण कर लिया
जो अच्छा नहीं लगा
उसे मष्तिष्क में आने
नहीं दिया
लोगों ने अनपढ़
कह कर संबोधित किया
अपमानित होता रहा
खून का घूँट पी कर
किसी तरह अपना काम
चलाता रहा
अब उम्र के अंतिम
पड़ाव पर हूँ
कई बार मन में
विचार आता है
पढता लिखता तो
क्या और पा सकता था
कहीं अनपढ़ रह कर
मैंने कुछ खोया तो नहीं
लेकिन जब
पढ़े लिखे लोगों को
असभ्य भाषा बोलते
दुर्व्यवहार करते
मान मर्यादा को
तार तार करते
रिश्तों की बली लेते
अपराध करते देखता हूँ
तो शर्म से गढ़ जाता हूँ
सोचता हूँ
उस शिक्षा का क्या लाभ
जिसमें इंसान
कुछ पैसे अधिक तो
कमा सकता है
पर इंसान सा
व्यवहार नहीं कर सकता
अपने आप से कहता हूँ
मैं अनपढ़ ही ठीक हूँ
कम से कम इंसान
बन कर तो रहता हूँ
04-06-2012
562-12-06-12
No comments:
Post a Comment