मेरी आवाज़
उसके कानों से
टकरा कर
वैसे ही लौट आती
जैसे बंद खिड़कियों के
कमरे में
कितना भी चिल्लाओ
किसी को
सुनायी नहीं देता
आवाज़ खुद के कानों में
लौट कर
कोलाहल मचाती
कितनी भी विनती करूँ
कितना भी प्यार जताऊँ
वो मेरी बात का
कभी जवाब नहीं देती
ना मुझे अपने घर का
पता बताती
ना ही कभी बुलावा देती
निरंतर
बेरहमी से तडपाती
ना जाने
कौन सा इम्तहान लेती
05-06-2012
565-15-06-12
No comments:
Post a Comment