Friday, February 18, 2011

हंसमुख जी ७० वर्ष के हो गए रिटायर हुए एक दशक बीत गया


271—02-11
हंसमुख जी
७० वर्ष के हो गए
रिटायर हुए एक दशक
बीत गया
पुरानी बात याद आयी
चेहरे पर मुस्कान 
आ गयी
एक अबला
निरंतर बस स्टॉप पर
खडी रहती
उनका इंतज़ार करती
उन्हें देखती खुशी से 
झूमती
हाथ से रुकने का 
इशारा करती
बस में बैठती
कभी कभी मुस्करा कर
देरी या ज़ल्द आने का
कारण पूंछती
नियत जगह पर उतरती
शाम को फिर बात 
सुबह की दोहराती
बरसों कहानी चलती रही
हंसमुख जी के दिल में
आग मोहब्बत की 
जलने लगी
 कहने की हिम्मत 
नहीं पडी
बात आगे नहीं बढी
फिर पता चला 
उसकी शादी हो गयी  
वो किसी और की 
हो गयी
हंसमुख जी की हसरत 
अधूरी रह गयी
वो भी क्या करते
बस के ड्राईवर थे
ड्राईवरी में उम्र
कट गयी
18-02-2011

No comments: